पेयजल नहीं मिलने से आक्रोशित गांधी नगर के लोगों का प्रदर्शन
हल्द्वानी। गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर के कई इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है। पिछले 10 दिन से वार्ड नंबर 27 गांधी नगर के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। जल संस्थान के अधिकारियों से कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आक्रोशित लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ गांधी नगर में प्रदर्शन कर पेयजल व्यवस्था ठीक करने की मांग की है। सोमवार को वार्ड नंबर 27 के गांधी नगर, आंबेडकर नगर, भीम नगर, रफीक बैंड एरिया के लोगों ने पार्षद रोहित कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन कर जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी की। पार्षद रोहित ने बताया कि 10 दिन से पूरे इलाके में पेयजल संकट बना हुआ है। उन्होंने बताया कि कभी कभी पानी लाइनों में आ रहा है, लेकिन वह पीने लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले में जल सस्थान के अधिकारियों को फोन किया जा चुका है लेकिन कोरे आश्वासन दिए जा रहे हैं। इलाकों के लोगों ने कहा कि मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं हुए तो जल संस्थान का घेराव करेंगे। इस दौरान नीलम, बबीता, शाइन, नाजिया, सरताज, सदाम, परजाना, कुसुम, बाबी, बबीता, इमराना, आदिल, फौजिया आदि शामिल रहे।