जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सेवायोजन विभाग उत्तराखंड द्वारा संचालित गोविंद नगर स्थित शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केंद्र में आरक्षित वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार परक और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक जुलाई से निशुल्क प्रशिक्षण आरंभ किया जायेगा। प्रशिक्षण में टंकण प्रशिक्षण के साथ कम्प्यूटर प्रशिक्षण, सामान्य हिंदी व अंग्रेजी व सामान्य ज्ञान निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार छात्र-छात्राओं को प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण के लिए योग्यता इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष रखी गई है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 जून रखी गई है। साक्षात्कार 30 जून को होगा। यह जानकारी सहायक सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने दी।