करंट की चपेट में आकर एक भैंस की मौत
अल्मोड़ा। झुपुलचौरा के नैकाना गांव में करंट की चपेट में आकर एक भैंस की मौत हो गई। सोमवार की सायंकाल हुई इस घटना में बड़ा हादसा टल गया। पूर्व प्रधान भीम राम ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा दिए जाने की मांग बिजली विभाग से की है। जानकारी अनुसार बिजली के पोल में स्पार्किंग होने और तेज हवा के कारण बिजली के तार टूट कर आवासों के ऊपर आ गिरे। इस घटना में नैकाना के धनीराम पुत्र भगोत राम के आंगन में बंधी भैंस बिजली के तार की चपेट में आ गई। पूर्व ग्राम प्रधान भीम राम ने बताया कि धनीराम गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता है। उसकी दुधारू भैंस के मरने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।