तहसील दिवस पर डीएम ने सुनी 123 शिकायतें
नई टिहरी। जीआईसी भवन पावकी में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने जनता की समस्याएं सुनी और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से आम लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिये। मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में लगभग 123 शिकायतें पंजीत की गई थी। ग्राम मिण्डाथ से अनिता देवी ने भोजन माता से हटाए जाने, पिंकी देवी ने ससुर की कई माह से वृद्घा पेंशन न मिलने की शिकायत की। ग्राम नाई की तारण देवी व क्वात्री देवी व सिंगटाली भूमा देवी ग्राम ने राशन कार्ड की समस्या जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिला पंचायत सदस्य सुमन पुंडीर ने बडीर में रेलवे की सुरंग के निर्माण से प्रभावित गांवों के जल स्रोतों का पानी सूखने पर जल संकट की समस्या रखी। सूरजकुंड रानीताल पेयजल योजना से पेयजल की व्यवस्था सुचारू करने की मांग की। इसके साथ ही दूर संचार व्यवस्था व विद्यालय की भूमि का सीमांकन करने की मांग भी रखी। रमेश पुंडीर ने दोगी पट्टी में दूर संचार व्यवस्था, ग्राम सभा लोयल बैंड से कारगिल शहीद मोटर मार्ग, डग पट्टी क्षेत्र के सूरजकुंड पंपिंग योजना के सुचारू रूप से शुरू करवाने की मांग की। साथ ही उन्होंने कारगिल शहीद जगत सिंह मोटर मार्ग को एनएच 58 से मिलाने की मांग भी की।
तहसील दिवस में ब्लक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेंद्र भंडारी ने कहा कि शासन-प्रशासन ने जनता की समस्याओं का क्षेत्र स्तर पर निस्तारण के लिए तहसील दिवसों का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों की समस्याओं के निदान के लिए समय-समय पर बहुउद्देशीय शिविरों का भी आयोजन किया जाना चाहिए।