20 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सनेह से लेकर सिगड्डी तक अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। बीती सोमवार देर सांय पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक तस्कार को गिरफ्तार किया।
मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोटद्वार पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि बीती सोमवार पुलिस टीम गाडीघाट क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध हालत में घूम रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगा। तभी पुलिस कर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। व्यक्ति की तलाशी लेने पर पुलिस ने बीस लीटर कच्ची शराब बरामद की। जिस पर पुलिस टीम व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि करैनल सिंह पुत्र स्व. शेर सिंह निवासी झूलाबस्ती कोटद्वार को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है। कोतवाली में अभियुक्त के खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।