सतपाल बोले, उत्तराखंड को रेल परियोजना से मिलेगी नई पहचान
ऋषिकेश। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेल परियोजना के कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही शिवपुरी में बनने वाली टन का भी जायजा लिया। महाराज ने यहां चल निर्माण कार्यों पर संतोष भी जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह रेल परियोजना उत्तराखंड के पर्यटन और तीर्थाटन को नया आयाम देने का काम कारेगी। योग नगरी रेलवे स्टेशन पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का सोमवार को रेल विकास निगम के परियोजना निदेशक हिमांशु बडोनी ने स्वागत किया। इस दौरान महाराज ने योग नगरी स्टेशन, प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय, कंट्रोल रूम और टिकट घर आदि का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों पर संतोष जताया। पर्यटन मंत्री ने रेलवे स्टेशन के बाद शिवपुरी में निर्माणाधीन रेल टनल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने योग नगरी स्टेशन को और भव्य और दर्शनीय बनाने के लिए यहां रेल का पुराना इंजन और पुराने हवाई जहाज को धरोहर के रूप में स्थापित करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि पुराना इंजन हमारी विकसित होती परंपरा और पुराना प्लेन वायु सेना की वीरता को दर्शाएगा। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का सपना वर्षों पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा के कार्यकाल में रेल राज्यमंत्री रहते हुए उन्होंने देखा था। जो आज प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि कर्णप्रयाग रेल परियोजना के साथ ही चारधाम रेल सर्किट पर भी तेजी से काम चल रहा है। आने वाले समय में रेल उत्तराखंड की पहचान बनेगी और यहां पर्यटन व तीर्थाटन को नया आयाम मिलेगा। इस दौरान पूर्व मंत्री अमृता रावत, परियोजना मुख्य प्रबंधक हिमांशु बडोनी, बचन पोखरियाल, दिलीप गुप्ता, पंकज भट्ट, रोटरी क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष हितेंद्र पंवार, अक्षत गोयल आदि उपस्थित थे।