मेला भत्ता न मिलने से कर्मचारी खफा
हरिद्वार। संयुक्त कर्मचारी मोर्चा राजकीय, निगम, स्वायत्तशासी संगठनों के एकीकरण मंच ने नगर निगम परिसर में कुम्भ मेला भत्ता न दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त नगर निगम, उपमेला अधिकारी दयानंद सरस्वती और मेला अधिकारी कार्यालय में भी ज्ञापन सौंपा।
बैठक में संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के संयोजक सुनील राजोर, नगर निकाय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश शर्मा, संयुक्त मोर्चा के मुख्य संयोजक दिनेश लखेड़ा, संयोजक सचिव इंदर सिंह रावत ने कहा कि महाकुंभ में कर्मचारियों ने मेले के साथ कोरोना महामारी में भी कार्य किया है। जिसमें स्वास्थ्य, नगर निगम, प्रशासन, परिवहन निगम, आयुर्वेद के कर्मचारियों की भूमिका रही। मांग की गई कि मेला भत्ता मेला के अंर्तगत आने वाले कर्मचारियों को मेला भत्ता दिया जाए। बैठक में रमेश चंद्र पंत, दिनेश कांडपाल, शिवनारायण सिंह, राजेन्द्र तेश्वर, गुलशेर, राजेश कुमार, देवी सिंह, आदेश यादव, सुमित कुमार, देशराज राठौर, संदीप, अरुण कुमार, मंजीत,पवन, मंगता हसन, अशोक, किशोर, सुभाष, गंगा दत्त पाठक ने कहा कि जो भी आंदोलन की रूप रेखा तय होगी हम सब साथ होंगे।