केंद्र सरकार के कार्यकाल के 8साल पूरा होने पर रानीखेत में बाइक रैली
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने पर रानीखेत नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस उपलक्ष्य में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने नगर में बाइक रैली निकाली। अपराह्न सुभाष चौक में भाजपा के पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री कैलाश पंत ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत को नई पहचान दिलाई है। आज पूरी दुनिया भारत को सम्मान की नजर से देख रही है। आठ साल का विकास कार्यकाल पूरा होने पर उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रेम शर्मा, र्केट बोर्ड के नामित सदस्य मोहन नेगी, नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष विशाल भट्ट, महिला मोर्चा की प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विमला रावत, चंदन भगत, गिरीश सत्यवली, विपिन भार्गव, सुल्तान खान आदि मौजूद रहे। युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रकाश कुबार्बी के नेतृत्व में बाइक रैली विजय चौक होते हुए वापस सुभाष चौक में संपन्न हुई।