मूसरी में जाम की समस्या से मिले निजात
मसूरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मसूरी शाखा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने मसूरी में बढ़ती जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। कहा कि जाम से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी परेशान हो रहे हैं।
ज्ञापन में बताया कि आए दिनों मसूरी में पर्यटकों का आवागमन बढ़ता जा रहा है। पर्यटकों के साथ ही टैक्सी चालक, स्कूटी चालक और स्थानीय लोग भी अपने वाहन कहीं पर भी सड़क किनारे पार्क कर देते हैं। जिसके कारण लगातार जाम की स्थिति बन रही है। जाम की वजह से स्कूल के छात्र-छात्राओ और अन्य पर्यटकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम से मांग की गई है कि जाम से निजात दिलाने के लिए उचित कार्यवाही की जाए। मौके पर एसएफडी सह प्रमुख आशीष जोशी, नगर संगठन मंत्री कैलाश बिष्ट,आशीष जोशी, कैलाश बिष्ट, आदित्य पडियार, मनवीर तोमर, सूरज, अजय राणा, पंकज मौजूद रहे।