दहेज की खातिर दूसरी शादी करने का आरोप
रुद्रपुर। दहेज की खातिर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला ने थाने पहुंचकर पति पर अन्य महिला से शादी करने और ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। नगर के निकटवर्ती गांव हरिदासपुर निवासी ममता हालदार ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उसका विवाह जनवरी 2015 में रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प निवासी जितेंद्र बाला पुत्र ललित बाल से हुई थी। आरोप है कि पति सहित सास ससुर एवं ननद दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला ने कहा कि उसके पति ने अन्य महिला से शादी कर ली है। महिला ने थाने में तहरीर देकर ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।