निजी स्कूल के समर्थन में उतरा संगठन
पिथौरागढ़। डीडीहाट में छात्रा के साथ मारपीट के बाद एक निजी स्कूल और अभिभावक के बीच हुआ विवाद गहराता जा रहा है। निजी स्कूल एसोसिएशन भी निजी स्कूल प्रबंधन के समर्थन में उतर गया है। एसोसिएशन से साफ तौर पर कहा निजी स्कूल संचालकों का उत्पीड़न किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीडीहाट में निजी स्कूल की छात्रा से मारपीट के बाद उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को निजी स्कूल एसोसिएशन के जिला सचिव नवीन चंद्र कोठारी ने कहा कि कुछ लोग राजनैतिक संरक्षण के आधार पर डीडीहाट स्थित निजी स्कूल प्रबंधन व वहां के छात्रों को परेशान कर रहे हैं। बीच रास्ते में जबरन उन्हें रोककर विद्यालय न जाने के लिए उकसा रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन की ओर से पहले ही इस मामले में डीडीहाट कोतवाली में तहरीर दी गई है। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा अगर इसी तरह से बच्चों को परेशान किया जाता है, विद्यालय प्रबंधन को किसी प्रकार से धमकाया जाता है या फिर विद्यालय में तोड़फोड़ की घटना सामने आती है तो निजी स्कूल एसोसिएशन चुप नहीं बैठेगा।