द्वाराहाट की जानवी ने मिस टीन इंडिया में बनाया स्थान
अल्मोड़ा। द्वाराहाट तहसील के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत भन्टी निवासी योगेश बिष्टानियां की पुत्री जानवी बिष्टानियां ने स्टार लाइफ पीगेंट की ओर से आयोजित मिस टीन इंडिया 2022 के ग्रैंड फिनाले में सेकेण्ड रनर अप का खिताब प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
उत्तर प्रदेश आगरा के रिट्रीट होटल में 11 जून से 15 तक स्टार लाइफ पीगेंट की ओर से आयोजित मिस टीन 2022 में जानवी को सेकेण्ड रनर अप रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।