न्यायालय में अधिवक्ताओं ने किया योगाभ्यास
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार :अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोटद्वार बार एसोसिएशन की ओर से सिम्मलचौड़ स्थित न्यायालय परिसर में योगाभ्यास किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने का संकल्प लिया।
मंगलवार को न्यायाधीश कोटद्वार सुजीत कुमार, सिविल जज भावना पांडेय व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार पंत की उपस्थिति में योगाभ्यास किया गया। अधिवक्ताओं ने आमजन से भी योगाभ्यास करने की अपील की। कहा कि योग के माध्यम से हम स्वस्थ शरीर प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर अधिवक्ता प्रवेश रावत, शांता डोबरियाल आदि मौजूद रहे। वहीं, प्रजापिता ब्रहाकुमारी ईवरीय विश्व विद्यालय की ओर से मिश्रा कॉलोनी नजीबाबाद रोड में योग शिविर आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया। योग शिक्षकों ने लोगों को योग से स्वस्थ रहने की जानकारी दी। इस मौके पर पार्षद कविता मित्तल, केंद्र की संचालिका वीके ज्योति, अनिल गुप्ता, गोविंद कुमार आदि मौजूद रहे।