रेलवे भूमि से हटाए लोगों की प्रशासन ने व्यवस्था की
चम्पावत। रेलवे भूमि से हटाए गए लोगों के बेघर होने के बाद प्रशासन ने इन लोगों की अस्थाई तौर पर इंतजाम किया है। स्थई व्यवस्था न होने तक पंचमुखी और नंदा धर्मशाला इन्हें ठहराया गया है। खुले आसमान में रहकर जी रहे लोगों के लिए प्रशासन ने शुक्रवार को अस्थाई व्यवस्था कर दी है। इन लोगों को बीते दिनों रेलवे ने बुलडोजर चलवाकर बेघर कर दिया था। लंबे समय से ये लोग रेलवे की भूमि पर जीवन यापन कर रहे थे। लेकिन अचानक नोटिस चस्पा करने के बाद कार्रवाई होने से इन लोगों में हउघ्कंप गच गया है। खुले आसमान के नीचे जी रहे लोगों के लिए एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने डीएम के निर्देश पर अस्थाई व्यवस्था की है। इधर रेलवे की भूमि पर दोबारा बसने का अंदेशा होने पर आरपीएफ के चौकी इंचार्ज दीपक डांगर के नेतृत्व में टीम ने गश्त लगानी शुरू कर दी है। अतिक्रमण का डेरा फिर न बस जाए इसके लिए कड़े तौर पर निगरानी की जा रही है।