44 उपभोक्ताओं के खाते में लौटाई 22 लाख की धनराशि
साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों के खाते में पहुंची ठगी रकम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जिला पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार हुए 44 उपभोक्ताओं के खातों में 22 लाख से अधिक ठगी गई रकम को वापस लौटाया है। सभी मामले पिछले छह माह के भीतर हुए थे।
लगातार बढ़ रही साइबर अपराध की घटनाओं को रोकने व उपभोक्ताओं के खाते से ठगी गई रकम को वापस लौटाने के लिए जिला पुलिस गंभीरता से कार्य कर रही है। इस संबंध में एसएसपी की ओर से पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश भी जारी किए गए हैं। यही नहीं पुलिस की ओर से लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। साइबर सेल पौड़ी गढ़वाल में इस वर्ष के 6 महीने में साइबर ठगी के शिकार हुए 44 व्यक्तियों के खातों में साइबर सेल पौड़ी गढ़वाल द्वारा 22,18,024 रुपये की धनराशि लौटाई गई है। साथ ही जिले में इस अवधि में आईटी एक्ट के पांच मुकदमे दर्ज किए गए हैं। एसएसपी पौड़ी ने बताया कि साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों द्वारा सूचना साइबर सेल को दी जा रही है। जिस पर साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है। बताया कि पुलिस द्वारा लोगों व स्कूली छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार जागरूक किया जा रहा है। एसएसपी ने सभी से किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहने, किसी को भी अपना पासवर्ड, ओटीपी, सीवीवी शेयर ना करने, अनजान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करने, अनजान क्यूआर कोड स्कैन ना करने, जागरूक बने रहने और अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करने को कहा है। कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो साइबर सेल या अपने निकटतम थाने पर सूचना देने के निर्देश दिए हैं।