कार की टक्कर से महिला की मौत, दो घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर में एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रही एक महिला समेत तीन को टक्कर मार दी। जिससे एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों में एक 11 वर्षीय बच्ची भी शामिल है। दोनों घायलों का बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। साथ ही कार को भी सीज कर दिया गया है।
कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि रविवार को प्रात: साढ़े दस बजे के करीब एजेंसी मोहल्ला में श्रीकोट से श्रीनगर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रही एक महिला समेत तीन को जोरदार टक्कर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। कार की टक्कर लगते ही खुद कार चालक और पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बेस अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपचार के दौरान पिंकी नेगी (32) पत्नी कमल सिंह नेगी, निवासी सौंराखाल जिला रुद्रप्रयाग ने दम तोड़ दिया। जबकि हेमा (25) पुत्री पूरन सिंह कण्डारी निवासी घसिया महादेव श्रीनगर और अदिति (11) कमल सिंह नेगी निवासी सौंराखाल रुदप्रयाग का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई है। मामले की विवेचना कर रहे एसआई रणवीर रमोला ने बताया कि इस मामले में मृतका पिंकी के भाई दिग्विजय कंडारी निवासी घसिया महादेव की ओर से दी गई तहरीर पर कार चालक प्रदीप सिंह, निवासी संगलधारा जिला रामवन जम्मू काश्मीर हाल निवासी श्रीकोट गंगानाली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। कार चालक यहां रेलवे प्रोजेक्ट में कार्य करता है।