बिष्ट बूंगा गांव में पेयजल संकट, ग्रामीणों में रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कल्जीखाल ब्लाक के बिष्ट बूंगा गांव के ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से दो-चार होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से जल्द ही समस्या के हल की गुहार लगाई है। कहा कि जल्द ही समस्या का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
सोमवार को बिष्ट बूंगा गांव के ग्रामीण संध्या नेगी, दीपक असवाल आदि ने डीएम से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले 1 महीने से गांव में पेयजल किल्लत बनी है। कहा कि कई बार संबंधित विभाग से समस्या के हल की मांग की जा चुकी है लेकिन समस्या का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। कहा कि पेयजल किल्लत से ग्रामीणों के साथ ही मवेशियों को भी दिक्कतें हो रही है। कहा कि गांव को पेयजल आपूर्ति करने वाला टैंक गांव से काफी दूर है व काफी क्षतिग्रस्त भी हो गया है। उन्होंने डीएम से जल्द ही ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से निजात दिलाने व गांव में ही टैंक का निर्माण करवाने की मांग की है। वहीं, डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने ग्रामीणों को जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।