जीआईएस सर्वे रिपोर्ट की अधिकारियों ने ली जानकारी
रुद्रपुर। वर्ल्ड बैंक की ओर से प्रायोजित उत्तराखंड लोक वित्तीय प्रबंधन सुदृढ़ीकरण परियोजना जीआईएस बेस्ड प्रापर्टी मैपिंग के तहत शहरी विकास निदेशालय के सहायक निदेशक ने वर्ल्ड बैंक, जीआईएस और अर्बन प्लानर के साथ ही नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अब तक जीआईएस टीम की ओर से किए गये सर्वे को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इससे पूर्व अधिकारियों ने ट्रांजिट र्केप का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। सोमवार को नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में शहरी विकास निदेशालय के सहायक निदेशक विनोद कुमार ने जीआईएस सर्वे टीम द्वारा अब तक किये सर्वे की रिपोर्ट की बारिकी से जानकारी ली। साथ ही प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। इस दौरान जीआईएस के अधिकारियों ने बताया कि सर्वे जुलाई तक पूरा होगा। ड्रोन से सर्वे का काम चल रहा है। जुलाई तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्रोन से सर्वे के साथ ही टीमों को घर-घर सर्वे के लिए लगाया गया है। जो प्रत्येक घर में जाकर भवन स्वामी के नाम, मकान नंबर, मोबाइल नंबर, आधार समेत कई जरूरी जानकारी को डाटा ऐप में लोड कर रहे हैं।
नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी ने बताया कि ड्रोन से रिपोर्ट तैयार होने के बाद एक बार निगम की टीम फिर से वार्डों का सर्वे करेगी। इसके बाद कंपलीट डाटा तैयार किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक घर को एक यूनिक नंबर भी दिया जाएगा। ताकि आवश्यकता पड़ने पर यूनिक नंबर के माध्यम से भवन स्वामी की पूरी जानकारी निकाली जा सके। इस अवसर पर अर्बन प्लानर प्रिया भारद्वाज, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, कर अधीक्षक लता आर्या, वर्ड बैंक के एस ष्णामूर्ति, कंसलटेंट विकास कोरंगा, जीआईएस के प्रोजेक्ट हेड संजय पहल, प्रोजेक्ट एक्सपर्ट राजू सिंह, मैनेजर जीआईएस रवि प्रकाश मिश्रा समेत नगर निगम के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।