सेना एवं सेवादारों का 35 सदस्यीय दल हेमकुंड पैदल मार्ग खोलने के लिए हुआ रवाना
चमोली। आगामी 25 मई को सिखों के तीर्थ हेमकुंड साहब की यात्रा शुरू होने जा रही है। इस वर्ष भारी बर्फबारी के कारण हेमकुंड यात्रा मार्ग में जगह-जगह हिमखंड पसरे हुए हैं। वहीं घांघरिया से हेमकुंड तक का 5 किमी का पैदल मार्ग में अभी भी 4 फीट से अधिक बर्फ मौजूद है। तो वहीं यात्रा मार्ग में चार से अधिक जगह में भारी हिमखंड पसरे हुए हैं। हेमकुंड की यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्ग से बर्फ और हिमखंडों को काटकर पैदल रास्ता तैयार करने के लिए सेना का 35 सदस्यीय एक दल जिसमें कुछ सेवादार भी शामिल हैं, रविवार सुबह 9 बजे गोविन्दघाट से घांघरिया के लिए रवाना हो गया है। यह दल रविवार देर शाम को घांघरिया पहुंचेगा। उससे पहले दल भ्यूंडार से घांघरिया के मध्यम रास्तें में जमी बर्फ और ग्लेशियर को काटकर रास्ता बनायेगा।