16 जनवरी की शाम सनेह मार्ग पर हुई थी दुर्घटना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सनेह मार्ग पर युवती की स्कूटी को टक्कर मारकर फरार होने वाले कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती की मौत के बाद पुलिस लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। घटना के कुछ दिन बाद पुलिस ने कार तो बरामद कर लिया था। लेकिन, आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे पौड़ी जेल भेज दिया है।
16 जनवरी की शाम ग्रास्नगंज निवासी अंजली (20 वर्ष) सनेह की ओर से बाजार की ओर आ रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार चालक उसे टक्कर मारकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल अंजली की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी थी। अगले दिन पुलिस ने कार को बरामद कर लिया था। लेकिन, चालक लगातार फरार चल रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि आरोपित की लोकेशन उत्तर प्रदेश के मेरठ में आ रही थी। आरोपी लगातार अपना ठिकाना भी बदल रहा था। बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर नगीना सहनगली निवासी कपित को कोटद्वार में सिम्मलचौड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपित को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है। मामूम हो कि, घटना को कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे थे। इंटरनेट मीडिया पर भी यह मामला तूल पड़ रहा था। जिसके बाद एक दिन पूर्व ही अपर पुलिस अधीक्षक ने बयान जारी करते हुए जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही थी।