कोटद्वार-पौड़ी

पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने को आज से चलेगा अभियान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत 1 से 31 अक्टूबर 2021 तक पॉलीथिन के उपयोग पर रोकथाम एवं पॉलीथिन कूड़े को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया जायेगा। इस संबंध में जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी शैलेश भट्ट द्वारा जनपद के स्वच्छ भारत अभियान के संबंधित सदस्यों के साथ ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया। वेबिनार में विभिन्न विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं आदि से समन्वय, क्रियान्वयन हेतु कार्य योजना तैयार करना एवं विभागों के दायित्व के बारे में चर्चा की गई।
जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन, नई दिल्ली द्वारा 1 से 31 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत पॉलिथीन के उपयोग पर रोकथाम एवं पॉलीथीन कूड़े को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने सभी से स्वच्छ भारत अभियान के तहत तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम स्तर पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा। साथ ही उनके द्वारा संबंधित विभागों से कार्यक्रम के तहत एक माह में किये जाने वाले कार्यों की विभागीय रिपोर्ट, फोटोग्राफ्स एवं वीडियोग्राफ्स ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध कराने को कहा है। पीडी डीआरडीए ने अभियान के तहत स्वयं सहायता समूहों को भी जोड़ने का सुझाव दिया। वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान ने बताया कि विकासखंडों में कॉम्पेक्टर मशीन लगने वाली हैं। गांवों में एकत्रित कूडे़ के बैग पंचायत घर में रखवा सकते हैं। वेबिनार में पीडी डीआरडीए एसके रॉय, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान सहित जनपद के स्वच्छ भारत अभियान के संबंधित सदस्य जुडे़ हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!