जानकी चट्टी में तैनात रहेगी एक कार्डियक वैन
उत्घ्तरकाशी । चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर डीएम अभिषेक रूहेला ने कहा कि यात्रा के सफल संचालन के लिए इस वर्ष गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम रूट को 12 सेक्टर में विभाजित किया गया है। यात्रा व्यवस्थाओं एवं निर्माण कार्यों को तेजी के साथ किया जा रहा है। दोनों धाम में यात्रा से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद कर ली जाएंगी। यात्रियों की सुविधा को जानकीचट्टी में एक कार्डियक वैन भी उपलब्ध रहेगी।
शनिवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिला सभागार में मीडिया के साथ बातचीत की। इस दौरान डीएम ने यात्रा को सुगम, सुरक्षित और साफलता पूर्वक संचालन को लेकर होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल एवं टेक्सी यूनियन के साथ चर्चा भी की। डीएम ने कहा कि दोनों धाम में यात्रा से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद कर ली जाएगी। गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डक्टर की तैनाती हेतु तैयारी कर ली गई है। दोनों धाम में अक्सीजन सिलेंडर, दवाई की पर्याप्त उपलब्धता रहेगी इस हेतु समुचित तैयारी सुनिश्चित की गई है। साथ ही एम्बुलेंस व 108 आदि की तैनाती के लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए है। दोनों धाम में 5 एम्बुलेंस और आठ 108 उपलब्ध रहेगी। यमुनोत्री पैदल मार्ग पर 9 एफएमएमआर की टीम तैनात रहेगी। जिनके पास अक्सीजन,आवश्यक दवाई,स्ट्रकचर आदि जरूरी उपकरण उपलब्ध रहेंगे। वहीं आपात स्थिति के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु जानकीचट्टी में एक कार्डियक वैन भी उपलब्ध रहेगी।