जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुरी स्थित एक साइबर कैफे में युवती से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।
कोतवाली में दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि बीती शाम वह अपनी सहेली के साथ साइबर कैफे में पैसे ट्रांसफर करवाने गई थी। कैफे संचालक उससे गलत बातें करते हुए नंबर मांगने लगा। विरोध करने पर कैफे संचालक ने जबरदस्ती की व उसकी सहेली को धक्का मारकर दुकान से बाहर करते हुए उसे दुकान के भीतर खींच लिया। आरोप है कि कैफे संचालक ने उससे मारपीट भी की। शिकायत की चेतावनी देने पर कैफे संचालक ने कहा कि वह उसकी हत्या कर मालन नदी में फेंक देगा। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।