सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने को जल्द बनेगी समिति

Spread the love

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम को सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने के लिए समिति बनाने और इसमें विशेषज्ञों एवं अनुभवी लोगों शामिल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ना चिंता का विषय है। इस पर प्रभावी रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपायों पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस संबंध में मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानें, बार आदि निर्धारित समय तक ही खुलें, इसकी सतत निगरानी की जाए। रात्रिकालीन गश्त के दौरान एल्कोमीटर के साथ जांच और ओवरस्पीड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जन सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय, अपर पुलिस महानिर्देशक एपी अशुंमन और उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।
दून- गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए छोटा प्लेन चलाने के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक के दौरान देहरादून से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट (छोटा प्लेन) चलाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों की स्थानों पर छोटे जहाजों का संचालन होने से आम लोगों से सहूलियत मिलेगी। उन्होंने इसके शीघ्र संचालन के लिए निविदा और अन्य सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *