श्रीनगर गढ़वाल : आइसा छात्र संगठन ने जनपद पौड़ी के अंतर्गत विकासखंड खिर्सू क्षेत्र के विभिन्न गांव सहित श्रीनगर में गुलदार के आतंक को देखते हुए समग्र नीति बनाई जाने की मांग की है। इस संदर्भ में आइसा ने उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में गढ़वाल विवि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और आइसा छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित उछोली, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष रॉबिन असवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं, राज्य में पिछले कुछ वर्षों में जंगली जानवरों के हमले लगातार बढ़े हैं और इन हमलों में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। हाल ही में गढ़वाल मंडल के जनपद पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू और श्रीनगर क्षेत्र में दो मासूम बच्चों को बाघ ने अपना निवाला बनाया, यही स्थिति कुमाऊं मंडल के जनपद नैनीताल के रामनगर क्षेत्र की भी है। कहा कि कि राज्य में वन मंत्रालय और इसके अधीन वन विभाग लगातार हो रही इन घटनाओं पर पूर्ण रूप से मूकदर्शक की भूमिका निभा रहा है। उन्होंने राज्य में इन घटनाओं को रोकने के संबंधित समग्र नीति बनाई जाने के साथ ही राज्य के वन मंत्रालय के मंत्री पर इन घटनाओं पर आवश्यक जिम्मेदारी न निभाने व निरंतर लापरवाही के चलते उन्हें वन मंत्रालय की जिम्मेदारी से तत्काल प्रभाव से हटाया जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में आइसा नगर अध्यक्ष समरवीर रावत, सचिव प्रियंका खत्री, आशुतोष नेगी सहित आदि शामिल थे। (एजेंसी)