एसटीएफ ने की बॉर्डर पर गोपनीय जांच
रुद्रपुर। उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर बाहरी राज्यों से आने वाले लोग कोरोना की फर्जी रिपोर्ट से जिले में आने की सूचना पर एसटीएफ ने जिले से सटे सभी बॉर्डर पर गोपनीय जांच करने की कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को एसटीएफ की टीम को जिले में फर्जी कोरोना रिपोर्ट के माध्यम से एंट्री होने की सूचना मिली। इसके बाद एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह ने एसएसपी एसटीएफ के निर्देश पर जिले से सटे खटीमा यूपी बॉर्डर, किच्छा यूपी बॉर्डर, रुद्रपुर यूपी बॉर्डर, काशीपुर जसपुर यूपी बॉर्डर पर स्थित चेक पोस्ट पर चार टीमों ने गोपनीय रूप से जांच की गयी। एमपी सिंह ने बताया कि फिलहाल बॉर्डर से उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे लोगों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट की चेकिंग में अनियमितता अभी तक टीम को नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि फर्जीवाड़ा करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। अनियमितता मिलने पर संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।