शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़
चम्पावत। सावन के पहले सोमवार को चम्पावत के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। ब्रह्म मुहूर्त से ही शिवालयों में हर-हर महादेव के उद्घोष गूंजने लगे। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर भांग, धतूरा, बेलपत्री से पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। चम्पावत जिला मुख्यालय में सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। चाराल क्षेत्र के शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों में स्थान कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। नगर समेत ग्रामीण इलाकों में कई जगह शिवार्चन भी किया गया। चम्पावत के ऐतिहासिक बालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना और जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं के आने का क्रम दिन भर चलता रहा। बालेश्वर मंदिर के महंत पवन गिरी ने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड नियमों की जानकारी दी गई। नागनाथ, डिप्टेश्वर, क्रांतेश्वर, हरेश्वर, ताड़केश्वर, सप्तेश्वर, भागेश्वर, भोलेश्वर, मल्लाड़ेश्वर, मानेश्वर आदि मंदिरों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। गोल्ज्यू मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। मां हिंग्लादेवी मंदिर भी शंख और घड़ियालों की गूंज से गुंजायमान रहा। कई स्थानों पर शिवार्चन का आयोजन भी किया गया। लोगों ने दिन भर उपवास किया।