मास्क न पहनने पर 425 लोगों का काटा चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्रों में मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क पहने 425 लोगों का चालान काटा। अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने करीब 85 हजार रूपये का राजस्व वसूला।
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर कोटद्वार में भी तेजी से फैल रही है। ऐसे में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सख्ती भी बरती जा रही है। अगर कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं किया तो पुलिस आपके खिलाफ कार्यवाही कर सकती है। कोविड गाइड लाइन का पालन कराने के लिए कोटद्वार पुलिस सख्त हो गई है। गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर कोटद्वार भाबर क्षेत्र में तेजी से फैल रही है। लोग कोविड-19 को लेकर लापरवाही बरत रहे है। कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य बाजार या आसपास क्षेत्र में बिना मास्क पहनने वालों का दो सौ रुपये का चालान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत शनिवार देर सांय अभियान चलाकर बिना मास्क पहने 425 लोगों का चालान किया गया। कोतवाल ने लोगों से कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि हाथों को साबुन व पानी से बार-बार धोते रहें। मास्क का प्रयोग कर दो गज की दूरी बनाए रखने का पालन करें। किसी जनसमूह अथवा भीड़ का हिस्सा ना बनें। बहुत जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें। मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि कोविड गाइड लाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।