महिलाओं के लिए खुशी का एक दिन कार्यक्रम हुआ
नैनीताल(आरएनएस)। मेटोरस ट्रस्ट उद्यम संस्था की ओर से सुयालगाड़ में रविवार को खुशी का एक दिन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए भोजन व्यवस्था, पिक्चर देखने के लिए मूवी थियेटर, खेलने के लिए अलग-अलग खेलों की व्यवस्था, सांस्तिक और रंगारंग कार्यक्रम, उद्यम स्टल, ब्यूटी स्टल, सेल्स स्टल, मेडिकल स्टल आदि की व्यवस्था की गई। सुयालगाड़ से सुयालबाडी के मध्य स्थित कई गावों की 350 से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में 60 से अधिक सास-बहुओं को साड़ियां उपहार स्वरूप दी गईं। कार्यक्रम में शिक्षक नेहा जोशी, संगीता जीना, भगवती आर्या, भावना उप्रेती, मनीषा नेगी, इला बिष्ट, रीता सुयाल, कुंदन लोहिया, दिनेश चंद्रा आदि मौजूद रहे।