पाकिस्तान को बेनकाब करेगा 59 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल; जानें किसे मिली जगह, कौनसा दल कहां जाएगा

Spread the love

नईदिल्ली, आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए एक बड़े कूटनीतिक कदम के तहत केंद्र सरकार 7 प्रतिनिधिमंडलों को अलग-अलग देशों में भेजेगी।
इन सभी प्रतिनिधिमंडल में 59 सदस्य हैं, जिनमें विपक्ष के नेता और राजदूत भी शामिल हैं।
ये प्रतिनिधिमंडल दुनिया के कई देशों खासकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों का दौरा करेगा और ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का रुख रखेगा।कांग्रेस सांसद शशि थरूर, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, जनता दल यूनाइटेड सांसद संजय कुमार झा, द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम सांसद कनिमोझी करुणानिधि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना सांसद एकनाथ श्रीकांत शिंदे प्रतिनिधिमंडलों की अगुवाई करेंगे।
हर प्रतिनिधिमंडल में 8 से 9 सदस्य हैं और कम से कम एक मुस्लिम चेहरे को जगह मिली है। इसके अलावा पूर्व मंत्री, राजदूत और 6-7 सांसद भी शामिल हैं।
पहले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बैजयंत पांडा कर रहे हैं। इसमें निशिकांत दुबे, फांगनोन कोन्याक, रेखा शर्मा, असदुद्दीन ओवैसी, सतनाम संधू, गुलाम नबी आजाद और हर्ष श्रृंगला शामिल हैं।
ये समूह सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा करेगा।
दूसरे प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के दग्गुबत्ती पुरंदेश्वरी और समिक भट्टाचार्य, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी, गुलाम नबी खटाना, कांग्रेस के अमर सिंह, पूर्व मंत्री एमजे अकबर और पूर्व राजनयिक पंकज सरन हैं।
ये ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क जाएंगे।
शिंदे की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल संयुक्त अरब अमीरात, लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन जाएगा। इसमें बांसुरी स्वराज, ईटी मोहम्मद बशीर, अतुल गर्ग, सस्मित पात्रा, मनन कुमार मिश्रा, एसएस अहलूवालिया और सुजान चिनॉय शामिल हैं।
थरूर की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल में एलजेपी सांसद शांभवी, जेएमएम के सरफराज अहमद, टीडीपी सांसद हरीश बालयोगी, भाजपा के शशांक मणि त्रिपाठी, तेजस्वी सूर्या और भुवनेश्वर कलिता, शिवसेना के मिलिंद देवड़ा और पूर्व राजनयिक तरनजीत संधू शामिल हैं।
यह अमेरिका, पनामा, गुयाना, कोलंबिया और ब्राजील की यात्रा करेगा।
संजय झा के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर जाएगा।
इसमें अपराजिता सारंगी, प्रदान बरूआ, हेमंग जोशी और बृजलाल (सभी भाजपा), यूसुफ पठान (टीएमसी), जॉन ब्रिटास (सीपीआई-एम), पूर्व मंत्री खुर्शीद और पूर्व राजनयिक मोहन कुमार शामिल हैं।
कनिमोझी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में राजीव राय (सपा), अल्ताफ अहमद (एनसी), बृजेश चौटा (भाजपा), प्रेमचंद गुप्ता (राजद), अशोक मित्तल (आप), पूर्व राजनयिक मंजीव पुरी और जावेद अशरफ शामिल हैं।
ये स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया और रूस जाएंगे।
7वें प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई सुप्रिया सुले कर रही हैं, जो मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका जाएगा।
इसमें भाजपा के राजीव प्रताप रूडी और अनुराग ठाकुर, आप के विक्रमजीत साहनी, कांग्रेस के मनीष तिवारी, टीडीपी के लावु श्रीकृष्ण देवरायलू, पूर्व मंत्री मुरलीधरन, आनंद शर्मा और पूर्व राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन शामिल हैं।
कांग्रेस ने प्रतिनिधिमंडल के लिए आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, नसीर हुसैन और अमरिंदर सिंह राजा वारिंग के नाम दिए थे। इसमें से केवल आनंद शर्मा को शामिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *