शिफन कोर्ट के बेघरों को आवास दिलाने के लिए मुख्यमंत्री व मंत्री से प्रतिनिधि मंडल मिलेगा
देहरादून। मजदूर संघ मसूरी ने पुरूकुल रोपवे के तहत शिफन कोर्ट से हटाये गये बेघर मजदूरों को आवास दिलवाने के लिए मजदूर संघ कार्यालय में बैठक की। शिफन कोर्ट बेघर समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री और मंत्री गणेश जोशी से मिलेगा। बैठक में चेतावनी दी गई कि अगर प्रभावितों को आवास दिलाने के लिए सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि शिफन कोर्ट के बेघरों को नगर पालिका ने जो आवास आवंटित किए थे उनमें उन्हें न देकर अन्य लोगों को अवैध कब्जे करवा दिए गये। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। बैठक में तय किया गया कि भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल मंत्री गणेश जोशी से वार्ता कर मिलने का समय तय करेंगे। उनके माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने का समय तय किया जाएगा। बैठक में मजदूर संघ के अध्यक्ष रणजीत चौहान, मंत्री संजय टम्टा, उपाध्यक्ष सोबन पंवार, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, दिनेश उनियाल, विरेंद्र डुंगरियाल, हरदेव, जयपाल पंवार, अतर सिंह पंवार, भौंपाल सिंह, गुडडूत्र मनवर सिंह राम लाल, संजय कैतुरा आदि मौजूद रहे।