देहरादून)। कैंट कोतवाली क्षेत्र के गल्जवाड़ी (घंघोड़ा) में रविवार रात 30 वर्षीय युवक ने अपने कमरे में खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त युवक घर पर अपनी मां और भाई के साथ मौजूद था। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इंस्पेक्टर कैंट केके लुंठी ने बताया कि मृतक की पहचान सिद्धांत ममगईं (30) के रूप में हुई है। घटना रविवार रात की है। सिद्धांत ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और आग लगा ली। कमरे से धुआं उठता देख और अनहोनी की आशंका होने पर परिजनों ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा। तब तक आग की लपटों में घिरने के कारण सिद्धांत की मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार सिद्धांत के पिता नहीं है। वह अपनी मां और भाई के साथ ही रहता था। अभी अविवाहित था। परिजनों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन (मानसिक तनाव) में चल रहा था। इसी परेशानी के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रविवार रात शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। सोमवार सुबह शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।