रुद्रप्रयाग। सावन के सोमवार में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में शिव मंदिरों में भक्त उमड़ गए। ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम में पुजारी बागेश लिंग और तीर्थपुरोहितों ने बाबा केदार का गंगा जल व दूध से जलाभिषेक किया। जबकि अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। केदारनाथ के साथ ही द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ में यहां मौजूद लोगों ने ही पूजा अर्चना कर भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। इधर, कोटेश्वर महादेव मंदिर में सुबह 4 बजे से ही भक्त पहुंचने लगे थे। यहां सुबह दस बजे तक भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस जवान तैनात किए गए। साथ गुफा व नदी किनारे जाने वालों पर नजर रखी गई। जबकि पुंडेश्वर महादेव, रुद्रनाथ, विश्वनाथ, ओंकोरश्वर, रुच्छ महादेव, गंगतल, संगम, अगस्त्य ऋषि मंदिर, मार्कण्डेय मंदिर मक्कूमठ, साणेश्वर महाराज मंदिर, महड़ पंचखुमी महादेव, बैरागणा महादेव, भोलेश्वर मंदिर किमाणा, कोटेश्वर मंदिर जयंती-कोठियाड़ा आदि मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। भक्तों द्वारा यहां रात्रि भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जा रहा है।