महासंघ की नई कार्यकारिणी पर हुई चर्चा, पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग उठाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ की बैठक में महासंघ की नई कार्यकारिणी गठित करने तथा सभी ब्लाकों के लिए कार्यकारणीयों के गठन पर चर्चा की गई। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी नगर में आयोजित बैठक में महासंघ की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया। बैठक में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग उठाई। मंडल के संयोजक सीताराम पोखरियाल व जनपदीय संयोजक जयदेव रावत ने बैठक में सरकार द्वारा कर्मचारियों के शोषण की घोर निंदा की। कहा कि सरकार की हठधर्मिता के चलते आज कार्मिकों को आंदोलन जैसे कदम उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सभी कर्मचारियों से एकजुट होकर महासंघ में जुड़ने का आह्वान किया। कहा कि महासंघ मौजूदा समय की जरूरत है । जिसमें सभी कर्मचारियों को स्वैच्छिक भाव से जुड़ना होगा। उन्होंने कहा कि इसमें पीआरडी स्वयं सेवक भी अपनी इच्छा से जुड़ सकते हैं। कहा कि जब हम एकजुट होंगे तभी सरकार से अपनी मांगे मनवा सकते हैं। निर्णय लिया गया कि आगामी 30 सितंबर को जिला पंचायत के पुराने सभागार में एक बैठक आहूत की जाएगी। जिसमें समस्त घटक समूह के जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बैठक की जाएगी। साथ ही जनपदीय अधिवेशन की तिथि घोषित की जाएगी। इस मौके पर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला सचिव भगवान सिंह नेगी, संस्कृति विभाग के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद जानी, ग्राम विकास विभाग से देवकांत गैरोला, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के संरक्षक यशपाल रावत, देवेंद्र रावत, नरेंद्र नेगी, शिक्षा रावत, शुभांगी भट्ट, पार्वती ध्यानी, तेजराम ममगाई, मीनाक्षी थपलियाल, आरती नेगी, अनुराग रावत, रविंद्र रौतेला , विपिन्न प्रसाद, सुशील कोठियाल, मुकेश चंद्र कमेड़ी, प्रदीप सजवान, संग्राम सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला सचिव भवान सिंह नेगी ने किया।