एक परिवार पर मकान पर कब्जे का आरोप, मुकदमा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रतनपुर सुखरौ निवासी एक व्यक्ति ने अपने ही गांव के एक परिवार पर अपने मकान पर कब्जे का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक व्यक्ति व उसकी पत्नी एवं बेटे के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला के अनुसार रतनपुर सुखरौ निवासी अमर सिंह ने बताया कि उनके गांव के ही नरेश कुमार भाटिया, उसकी पत्नी ज्योति भाटिया व बेटे लक्ष्य ने जबरन उनके मकान पर कब्जा कर लिया है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने नरेश कुमार भाटिया, ज्योति भाटिया व लक्ष्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।