रंगा रंग कार्यक्रमों के जिले के विद्यालयों में मनाया गया प्रवेशोत्सव
चमोली। राजकीय अटल उत्कृष्टि विद्यालय राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर में हर्षोल्लास के साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं में कुल 93 बच्चों नें प्रवेश लिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डीएस कंडेरी ने बताया कि विद्यालय की ओर से छात्रों का मुह मीठा भी कराया गया। वहीं कोरोनाकाल में भी विद्यालय में प्रवेश के लिए काफी उत्साह देखा गया। वहीं राजकीय बालिका इंटर कालेज में भी रंगा रंग कायक्रमों के साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया। प्रधानाचार्य डा सुमन ध्यानी शर्मा ने बताया कि सत्र 2021-22 में नवीन प्रवेश लेने वाले 68 छात्राएं द्वारा प्रवेश लिया गया। कहा कि सरकार की योजना चालू शिक्षा सत्र से ही विद्यालय में सीबीएसई पाठयक्रम शुरू करने की है। इसके लिए विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कहा कि शासन स्तर से जारी दिशा निर्देशों के आधार पर ही छात्रों का पठन पाठन का कार्य शुरू किया जाएगा। वहीं सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही छात्रों को प्रवेश दिया गया। इस मौके पर केएस रावत, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेद्र लाल, नवल भटट, लीला देवी, खड शिक्षा अधिकारी डीएल टंटा, सुभाष, मीनाक्षी बिष्ट, गौरा देवी, प्रियंका देवी, राहुल कुमार आदि मौजूद थे ।