पिथौरागढ़। धारचूला। छारछुम में केरोसिन से भरे टैंकर में आग लगने से हडकंप मच गया। सोमवार को छारछुम एसएसबी की चौकी के समीप कैरोसीन से भरा कैंटर संख्या यूके 08सीबी 2861 खड़ा था। एकाएक कैंटर में आग लग गई। चौकी में ड्यूटी में तैनात एसएसबी के संत्री अभिरंजन कुमार ने आग लगता देख वार्निग सिस्टम बजाया और घटना की जानकारी अन्य जवानों को दी और जवान अग्नि शमन यंत्र के जरिए आग बुझाने में जुट गए। उन्होंने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी दी गई। सूचना मलते ही दमकल टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू बुझाई।