किराए पर रह रहे छात्र के कमरे में भड़की आग
बागेश्वर। नगरपालिका क्षेत्र के चौरासी में किराये पर रह रहे एक छात्र के कमरे में गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लग गई। घटना के वक्त छात्र कमरे में नहीं था। आग देखकर आसपास रह रहे लोगों में दहशत मच गई। उन्होंने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद विभाग ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। दलकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह चौरासी में आग लगने की सूचना मिली। सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे। चौरासी निवासी अमर सिंह पुत्र विजय सिंह के किचन में रखे गैस सिलेंडर में आग लगी थी। आग लगने के दौरान किरायेदार घर पर नहीं था। छात्र के कमरे में मौजूद नहीं होने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने मिनी वाटर हाई प्रेशर पंप से पंपिंग कर आग पर काबू पया तथा सिलेंडर को ठंडा कर किचन से बाहर निकाला। कहा रेगुलेटर पूरी तरह जल गया है। गनीमत रही समय से गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से पहले ही आग पर काबू पाया जा सका। टीम में फायर अधिकारी महेश चंद्र, एलएफएम गणेश चंद्र , हरि सिंह, चंद्र प्रकाश रविंद्र चंद्र रहे।