हरिद्वार()। सर्दी के बीच वसंत पंचमी पर हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु तड़के ही स्नान के लिए गंगाघाट पहुंचने लगे। हरकी पैड़ी के ब्रह्मकुंड में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली, जहां श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। शुक्रवार को हरकी पैड़ी सहित आसपास के सभी गंगा घाट ‘हर-हर गंगे’ और ‘जय मां गंगे’ के जयकारों से गूंज उठे। सामान्य दिनों की तुलना में गंगा घाट में कहीं अधिक चहल-पहल देखने को मिली। गंगा स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां मनसा देवी के दर्शन भी किए। वसंत पंचमी पर हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, यूपी और हरियाणा से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे थे। पंडित अमर शर्मा के अनुसार, वसंत पंचमी पर गंगा स्नान, पूजन और शुभ कार्यों के लिए किसी विशेष पुण्यकाल की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि, व्यापारी सुरेश अग्रवाल, रोहित कुमार और राहुल बंसल ने बताया कि बारिश के कारण इस बार बाजार में भीड़ कम ही देखने को मिली। बूंदाबांदी के बीच विधायक ने उड़ाई पतंग ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित वसंत पंचमी का पर्व धर्मनगरी में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के घर आयोजित कार्यक्रम में विधायक मदन कौशिक ने पूजा-अर्चना की। हल्की बूंदाबांदी के बीच कौशिक ने पतंग उड़ाई। इस अवसर पर रुद्र सेठी, पार्षद सूरज शर्मा, लालजी यादव, मनोज कुमार, राहुल सिंह, राकेश सिंह मौजूद रहे।