अंतिम दिन हरकी पैड़ी पर उमड़ा कांवड़ियों का सैलाब
हरिद्वार।कांवड़ मेले के अंतिम दिन लोकल और आसपास के शहरों से आए कांवड़ियों ने कांवड़ उठाई। डाक कांवड़िए अपने बाइकों से रवाना हुए। जाने वालों की भीड़ अंतिम दिन लगी रही। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे कांवड़ियों की भीड़ रही। गुरुवार की रात को हरकी पैड़ी पर जल न होने पर शुक्रवार की सुबह कई कांवड़ियों ने जलभरकर अपनी कांवड़ उठाई।