धनतेरस पर जसपुर में ग्राहकों के लिए लगी उपहारों की झड़ी

Spread the love

काशीपुर()। दीपावली पर्व को लेकर जसपुर का बाजार पूरी तरह सज चुका है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने इस बार उपहारों और ऑफरों की झड़ी लगा दी है। पिछले साल की तुलना में इस बार बेहतर कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। ऑटोमोबाइल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानदार ग्राहकों को खरीदारी पर तरह-तरह के उपहार दे रहे हैं, वहीं ज्वेलर्स ने सोना खरीदने पर चांदी उपहार में देने का ऑफर शुरू किया है। इन आकर्षक योजनाओं से बाजार में रौनक लौट आई है। शनिवार को धनतेरस मनाई जाएगी। पर्व को लेकर लोग उत्साहित हैं और खरीदारी में व्यस्त नजर आ रहे हैं। धनतेरस पर नगर के विभिन्न शो-रूमों में ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखी गई। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक बाइक, होंडा और बजाज शो-रूम पर लगभग 100 बाइकें बुक की गईं। इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर भी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और अन्य उपकरणों की बिक्री में वृद्धि देखी जा रही है। स्कूटी एंड शिव होंडा के स्वामी नवदीप विश्नोई और अंकुर विश्नोई ने बताया कि बाइक और ई-स्कूटी पर विशेष छूट और गिफ्ट ऑफर दिए जा रहे हैं। वहीं ई-रिक्शा की खरीद पर भी ग्राहकों को आकर्षक उपहार मिल रहे हैं। अंकित ज्वैलर्स के स्वामी राजाराम राजपूत, पाल ज्वैलर्स के मोनू पाल और ज्वेलर्स अवलोक गोयल ने बताया कि दीपावली पर सोना खरीदने वाले ग्राहकों को चांदी के सिक्के भेंट किए जा रहे हैं। उधर, बीकानेर स्वीट्स पर भी मिठाइयों के साथ गिफ्ट पैक उपलब्ध कराए गए हैं। दुकान स्वामी पुखराज ने बताया कि त्योहार पर ग्राहकों को बेहतर सेवा और स्वादिष्ट मिठाइयां देने की पूरी तैयारी की गई है। जसपुर का बाजार दीपावली के उल्लास में नहाया हुआ नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *