रुद्रपुर()। गुरुवार को ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में घर से कुछ दूरी पर खेल रही पांच वर्षीय बच्ची को एक अज्ञात व्यक्ति ने अगवा कर दुष्कर्म का प्रयास किया था। पुलिस ने बच्ची की पहचान होने के बाद उसे सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मोदी मैदान के आगे ढिल्लो फार्म के पास झाड़ियों से बच्ची की चीखने-रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर निर्माणाधीन भवन में कार्यरत मजदूर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने झाड़ियों में एक व्यक्ति को बच्ची के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा। भीड़ को देखकर आरोपी झाड़ियों का सहारा लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही ट्रांजिट कैंप पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि बच्ची ट्रांजिट कैंप निवासी है। परिजन मजदूरी करते हैं और दिनभर घर से बाहर रहते हैं। घर पर मौजूद बड़ी बहन ने बताया कि भाई-बहन अक्सर आसपास खेलते रहते हैं और कभी-कभी दूर भी चले जाते हैं। पुलिस ने बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति कैद हुआ है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।