महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में शिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार को नागेश्वर मन्दिर के महंत नितिन पुरी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 7 मार्च को नागेश्वर मंदिर में शिवरात्रि से पहले रुद्राभिषेक,और शिव पुराण का आयोजन किया जाएगा। वहीं 8 मार्च को महाभिषेक और चार पहर की पूजा की जाएगी जिसमें प्रथम पहर की पूजा सुबह 8 बजे, दूसरे पहर की पूजा 11 बजे, तीसरे पहर की पूजा 1 बजे और चौथे पहर की पूजा शाम 4 बजे की जाएगी।इसके बाद गोला बाजार होते हुए भगवान शिव की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में धामपुर से आयी कलाकारों की टीम मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी। कहा कि नागेश्वर मन्दिर ऐतिहासिक शिव मन्दिरों में से एक है। मौके पर जितेन्द्र रावत,विजय रावल आदि मौजूद रहे।