कांवड़ लेने हरिद्वार रवाना हुआ व्यापारियों का दल
हल्द्वानी। युवक कांवड़ संघ के नेतृत्व में व्यापारियों का दल कावड़ लेने मंगलवार को हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। दल का नेतृत्व कर रहे महंत संजय त्यागी ने बताया कावड़ लेकर शिव भक्तों का दल महाशिवरात्रि पर्व पर हल्द्वानी पहुंचकर मुखानी शिव मंदिर में जलाभिषेक करेगा। दल में शामिल सूरज, योगेश, मनजीत, तनिष्क, सुमित, निक्कू, ललित साहू, मुकेश, घनश्याम जोशी, सुमित, दीपक, कमल, आर्यन, नरेश आदि शिव भक्त शामिल है। इस मौके पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कंसल, जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, महानगर महामंत्री मनोज जायसवाल, नीरज कांडपाल, भाजपा नेता विनीत अग्रवाल सहित व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।