राजस्थान, कोलकाता और यूपी के यात्रियों का दल आदि कैलास रवाना
चम्पावत। टनकपुर से आदि कैलास के लिए 50 पर्यटकों का दल शनिवार को रवाना हो गया। पर्यटक आवास गृह से कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल आदि कैलास यात्रा का चौथा जबकि टनकपुर से जाने वाला पहला दल है। तीर्थयात्री चम्पावत, लोहाघाट और पिथौरागढ़ के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों देखते हुए सात दिवसीय यात्रा पर निकलेंगे। टनकपुर से होकर जाने वाला यह दल चम्पावत के बालेश्वर मंदिर और लोहाघाट में मायावती अद्वैत आश्रम का भ्रमण करते हुए पिथौरागढ़ में रात्रि विश्राम करेगा। सात दिन तक चलने वाली इस यात्रा में शिव भक्त पार्वती सरोवर, आदि कैलास, पार्वती मुकुट, पांडव पर्वत, गौरी कुंड के दर्शन के बाद काठगोदाम से वापस लौटेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मार्च 2023 में चम्पावत जिले को आदि कैलास के यात्रा रूट में शामिल करने का ऐलान किया था। 50 तीर्थयात्रियों के दल में 30 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं। इसमें चार यात्री यूपी, तीन कोलकाता और शेष 43 राजस्थान के हैं। कमिश्नर रावत ने कहा कि कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से जो भी मानक रखे तय किए गए हैं यात्रा के दौरान उनका पालन अवश्य करें। कमिश्नर ने इस दौरान यहां पौधा भी रोपा। साथ ही स्कूली बच्चों ने छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया।ये लोग रहे मौजूद : कार्यक्रम में राजस्थान के अपर जिलाधिकारी उम्मेद सिंह, एडीजी दीपक पराशर, रघुवीर शर्मा, रामकिशन व कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक संदीप तिवारी, डीएम नवनीत पांडे, एसडीएम आकाश जोशी, तहसीलदार जगदीश गिरी, सीओ शिवराज सिंह राणा, एसएसआई बीएस बिष्ट आदि।