युवकों के गुट ने काटा उपद्रव, एक का सिर फोड़ा

Spread the love

हल्द्वानी। शहर में अराजकता फैला रहे युवकों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ अराजकतत्वों ने दोस्त से मिलने गए युवक का सिर फोड़ दिया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीपल पोखरा फतेहपुर निवासी चंदन सिंह मनराल का कहना है कि शनिवार रात वह दोस्त से मिलने गांधी आश्रम के पास गया था। इस दौरान आरोपी कन्नू रावत और गणेश बरगली वहां पहुंच गए। दोनों युवक अपने साथियों के साथ हंगामा काटने लगे। इस बीच बिना बात के आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर कन्नू रावत ने उनके सिर पर ईट से हमला कर दिया। इससे उनका सिर फट गया। इस बीच चीख पुकार सुनकर उनके परिचित तनुज रावत, सुदंर निगल्टिया, जगत सिंह महरा और खुशाल महरा मौके पर पहुंच गए। उन्हें देखकर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। कहना है कि बेहोशी की हालत में उन्होंने उसे बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां उनके सिर पर टांके लगाए गए हैं। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *