खेत में घुसा हाथियों का झुंड, धान की फसल चट

Spread the love

भाबर क्षेत्र के अंतर्गत उदयरामपुर में बनी है समस्या
शिकायत के बाद भी वन विभाग ने नहीं बनाई सुरक्षा दीवार
जयन्त प्रतिनधि।
कोटद्वार: भले ही वन विभाग आमजन को जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलवाने के दावें करता हो। लेकिन, हकीकत यह है कि जंगल से निकलकर आबादी में पहुंच रहा हाथियों का झुंड आए दिन काश्तकारों की फसल को नुकसार पहुंचा रहा है। ताजा मामला भाबर क्षेत्र के अंतर्गत उदयरामपुर का है। जहां हाथियों के झुंड ने दिन दोपहर ही काश्तकारों की धान की फसल बर्बाद कर दी।
भाबर क्षेत्र के अधिकांश परिवार खेती पर ही निर्भर हैं। लेकिन, पिछले कुछ माह से उनपर वन विभाग की लापरवाही भारी पड़ रही है। दिन हो या रात कभी भी हाथियों का झुंड आबादी में पहुंचकर काश्तकारों की फसल को बर्बाद कर देता है। काश्तकरों का आरोप है कि वह क्षेत्र में हाथी सुरक्षा दीवार बनवाने के लिए वन विभाग व जनप्रतिनिधियों को पत्र भेज चुके हैं। लेकिन, विभाग समस्या को लेकर लापरवाह बना हुआ है। दो दिन से हाथियों का झुंड काश्ताकरों की धान की फसल चट कर रहा है। हालत यह है कि काश्तकार पूरी रात जागकर अपनी फसल की रखवाली कर रहे हैं। फसल बर्बाद होने से काश्तकारों का आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। वहीं, बर्बाद फसल का मुआवजा भी वन विभाग समय पर नहीं देता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *