राष्ट्रीय राजमार्ग पर धमका हाथियों का झुंड, लगा जाम
कोटद्वार रेंज के जंगल से खोह नदी में पानी पीने पहुंचा झुंड
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गुरुवार सुबह कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक हाथियों का झुंड आ धमका। राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर खोह नदी में उतर रहे हाथियों के कारण करीब आधे घंटे तक हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। इन दिन जंगलों में प्राकृतिक स्रोत सूख चुके हैं। ऐसे में हाथी पानी पीने के लिए खोह नदी में पहुंच रहे हैं।
गुरूवार सुबह करीब साढ़े दस बजे सिद्धबली मंदिर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथी धमक गए। हाथियों के झुंड को देख राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरा तफरी मच गई। दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। करीब आधे घंटे बाद जब हाथी नदी के समीप पहुंचे तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही दोबारा शुरू हुई। दरअसल, इन दिनों भीषण गर्मी के कारण जंगलों में बने अधिकांश प्राकृतिक स्रोत सूख चुके हैं। ऐसे में हाथी व अन्य जंगली जानवर अपनी प्यास बुझाने के लिए खोह नदी में पहुंच रहे हैं। कई लोगों ने हाथी की तस्वीरें अपने मोबाइल में भी कैद की।
आवाजाही के दौरान रहें सावधान
गर्मी के दौरान नदी में आने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर रहे हाथियों से आवाजाही करने वालों को भी खतरा बना हुआ है। ऐसे में वाहन चालकों को कोटद्वार से दुगड्डा के मध्य बड़ी सावधानी से राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना होगा। सबसे अधिक खतरा दोपहिया वाहन चालकों को बना रहता है। पूर्व में हाथी कई वाहन चालकों को दौड़ा भी चुके हैं।