रुद्रपुर। तेज रफ्तार कर ने पीछे से दो बाइक को उड़ा दिया हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को काशीपुर के गणेश जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कर को कब्जे में ले लिया है चालक फरार बताया गया है मृतक खेती किसानी करता है मंगलवार सुबह 7:00 बजेकरीब बिजनौर से रुद्रपुर जा रही कार का चालक ओवर स्पीड के कारण गाड़ी को संभाल नहीं पाया।पतरामपुर फ़्लाई ओवर के पास दो बाइकों पर सवार बलदेव सिंह पुत्र जस्सा सिंह निवासी मनोरथपुर पतरामपुर विक्रम सिंह रामकिशन सिंह निवासी बगीची को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों मोटरसाइकल चालक घायल हो गए। सूचना मिलने पर व०उ०नि० जावेद मालिक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहाँ से घायलो को रेफर कर दिया गया था! इलाज के दौरान मोटरसाइकिल चालक विक्रम की मृत्यु हो गई, मोटरसाइकल चालक बलदेव सिंह का सहोता हॉस्पिटल काशीपुर में इलाज चल रहा है। मृतक विक्रम सिंह के शव को पंचायतनामा के लिए भेजा गया है। Ssi जावेद मलिक ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से चौकी सूतमिल खड़ा किया गया है। घटना के बाद कर चालक मौके से फरार हो गया।वहीं मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।