भोपाल सचिवालय में लगी भीषण आग, उठा धुएं का गुबार, फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद
भोपाल, एजेंसी। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अति सुरक्षित माने जाने वाले राज्य सचिवालय के मुख्यालय वल्लभ भवन में आज अचानक आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई। छह मंजिला इमारत के एक ब्लॉक की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना प्रारंभिक तौर पर आई है। सूचना मिलने पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस बीच इमारत के ऊपरी हिस्से से धुंए का गुबार उठता हुआ दिखाई दिया। इस संबंध में फायर ब्रिगेड की सेवा मुहैया कराने वाले “डॉयल 100” से संपर्क किया गया, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारी ने इस बारे में जानकारी देने से इंकार कर दिया।
वल्लभ भवन कई एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी विशाल इमारत के अनेक ब्लॉक हैं। इसमें मुख्यमंत्री कार्यालय, सचिवालय, मुख्य सचिव कार्यालय, मंत्री कार्यालय और सभी विभागों के प्रमुखों के कार्यालय स्थित हैं। कुछ समय पहले वल्लभ भवन के सामने ही स्थित एक अन्य प्रशासनिक भवन “सतपुड़ा भवन” में भी भीषण आग लग गई थी। इस वजह से बड़ी मात्रा में सरकारी दस्तावेज, फर्नीचर आदि पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया था।